मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. ये लोग शादी से लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार एक ट्रक ने घोड़ा बग्गी को टक्कर मार दी. जिससे बग्गी में बैठे तीन सवार लोगों सहित घोड़े की मौत हो गई. पूरी घटना इंचोली थाना क्षेत्र के खरदोनी गांव के पास की है.

बताया जा रहा है कि बग्गी सवार लोग बारात की चढ़त करने के लिए किला परीक्षितगढ़ गए थे. जहां से वापस घर लौट रहे थे. लेकिन इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने भूसे से भरे एक ट्रैक्टर औऱ ट्रॉली और घोड़ा बग्गी को टक्कर मार दी. बग्गी में 5 लोग सवार थे. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार और क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा पहुंच गए. पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्मार्टम के लिए भेजा. घायलों को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है.पुलिस को इस हादसे की सूचना मिली तत्काल इंचौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

घटना को लेकर इंचौली थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी लोग परिक्षितगढ़ से बारात चढ़ाकर बग्गी से अपने घर के लिए लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बग्गी में टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़ें- सिरफिरा आशिक गिरफ्तार: भाभी की बहन पर बना रहा था शादी का दबाव, बीच बचाव करने आए लड़की के दोस्त को मारी गोली, हत्या के बाद भोपाल हुआ था फरार