जगदलपुर। गौ संस्कृति की दुहाई देने वाले लोगों की संस्कृति उस वक्त तार-तार हो गई जब गीदम रोड के वन विद्यालय के निकट 16 गौवंशीय पशुओं को किरंदुल के एक वाहन चालक ने रौंद डाला जिससे 15 मवेशियों की मौत हो गई और एक  मवेशी घायल है! सर्वाधिक दिलचस्प बात है कि जिन लोगों का उदर पोषण इन गौवंशियों ने किया उन को पहचानने की जहमत भी किसी ने नहीं उठाई!

नगर के बोधघाट थाना क्षेत्र के गीदम रोड वन विद्यालय के पास बीती रात कथित तौर पर दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल निवासी लोचन कुमार आनंद की ट्रक क्रमांक cg 04 जे ए 6009 ने गोवंशीय पशुओं को बुरी तरीके से रौंद डाला जिसके कारण तड़प-तड़पकर  मवेशियों की मौत हो गई और मवेशियों का शव घंटो तक सड़क पर में पड़ा मिला! दूसरी तरफ पौ फटते ही इसकी जानकारी लोगों को लगी तो पुलिस का  अमला मौके में पहुंच गया लगभग दो से 3 घंटे के बाद नगर निगम का अमला घटनास्थल पर पहुंचा और लोगों से इस बारे में तफ्तीश करते रहे किंतु किसी को भी मौत की वजह का पता नहीं चल पाया ! इतनी बड़ी घटना में 9 गायेंऔर 6 बछडे मारे गए और एक गाय पशु चिकित्सा विभाग में घायल अवस्था में तड़प रहा है! सर्वाधिक दिलचस्प बात  है कि जिस क्षेत्र में या घटना हुई क्षेत्र के लोग भी मामले को दबाने की जुगत में लगे रहे और किसी ने भी मालिकों का नाम नहीं बताया!

घटनास्थल से मिला टूटी नंबर प्लेट
मवेशियों के मृत लाश के पास टूटी नंबर प्लेट मिली थी जिसको ही आधार बनाकर पुलिस ने जांच पड़ताल प्रारंभ की है और पुलिस के अधिकारी इसी के आधार पर वाहन के मालिक का पता लगाया और कई बिंदुओं पर जांच भी की जा रही है जिसके तहत संबंधित क्षेत्र में सक्रिय मोबाइलों को भी खंगाला जा रहा है!

मृत मवेशियों को लेकर नगर में अफवाहों का बाजार गर्म
सोशल मीडिया में सुबह से ही इस घटना की जानकारी शहर में फैलते ही लोग कई तरह की अफवाह बाजार में फैलाते हुए देखे गए कई लोगों ने इसे मृत पशुओं को लाकर फेंकने तथा फिर उसकी ऊपर गाड़ी चलाने की बात करते देखे गए तो कई होने इसे घटना मानने से ही इनकार कर दिया कई लोगों का तर्क है कि एक साथ कितने मवेशियों पर एक वाहन चढ़ने के बाद वाहन भी पलटने पलट सकता था!

9 गाय और छह बछड़े मारे गए: के के देव
पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी के के देव ने बताया कि पुलिस विभाग की सूचना तथा नगर निगम से मिले आवेदन के बाद मवेशियों का पोस्टमार्टम करकापाल में किया गया! जिसके तहत छ: माह के बछड़े से लेकर 5 से 6 वर्ष की मवेशी इस दुर्घटना में मारे गए जिनका पोस्टमार्टम किया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विस्तृत खुलासा होने की संभावना है!

भादवि और पशु अधिनियम के तहत कार्यवाही:बरैय्या
नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया ने बताया कि कथित तौर पर जिस गाड़ी से मवेशियों को कुचला गया है उसके मालिक को उसकी सूचना दी गई है तथा इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 409 तथा पशु अधिनियम की धाराओ के तहत अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला कायम किया गया!