दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के आखिरी दौर में एक आदेश जारी कर चीनी कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने चीनी कंपनियों के अमेरिकी सेना के साथ सुरक्षा संबंधी लेनदेन व उपकरणों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश 11 जनवरी 2021 से  चीन की 31 कंपनियों का अमेरिका में निवेश प्रतिबंधित करेगा। प्रशासन का कहना है कि ये वह कंपनियां हैं जिनका चीनी सेना के पास या तो स्वामित्व है या वे उनके नियंत्रण में हैं। ट्रंप ने कहा कि मैंने वित्तमंत्री, रक्षामंत्री, विदेश मंत्री, राष्ट्रीय खुफिया विभाग के निदेशक और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुखों से सलाह लेकर पर्याप्त कार्रवाई करने के लिए उन्हें अधिकृत किया है। वह आवश्यक कदम उठाकर इस कार्यकारी आदेश को लागू करेंगे।
इस नए आदेश के तहत चीनी सेना की कंपनियों में किसी भी रूप में निवेश करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ट्रंप ने अपने कार्यकारी आदेश में कहा कि चीन अमेरिकी सेना को सीधे चुनौती दे रहा है। ट्रंप का कहना है कि इन 31 कंपनियों से सीधे अमेरिकी सुरक्षा को खतरा है। प्रतिबंधित कंपनियों में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे और वीडियो निगरानी उपकरण बनाने वाली कंपनी हिकविजन शामिल हैं। इसके अलावा इस सूची में चाइना टेलीकॉम और चाइना मोबाइल भी हैं, जो न्यूयॉर्क शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां हैं।