रायपुर. नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने सरोज पांडेय को जीत पर बधाई देते हुए कहा कि बीजेपी संख्याबल के आधार पर जीती है. एक वोट उन्हें ज्यादा मिला है. कांग्रेस के 36 वोट साथ ही हैं.

टीएस सिंहदेव ने कहा कि बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था वह कांग्रेस को समर्थन देंगे. लेकिन बीएसपी के विधायक ने दगा किया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अमित जोगी, आर.के.राय और सियाराम कौशिक ने भी कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने की बात कही थी लेकिन एन वक्त पर वे पलट गए. टीएस सिंहदेव ने यह भी ​कहा कि यदि मुझसे पूछा जाएगा तो मैं कहूंगा कि अमित जोगी की तर्ज पर सियाराम कौशिक और आर.के.राय को पार्टी से हटा दिया जाए.ऐसे लोगों को पार्टी में रहने का अधिकार नहीं. लेकिन उन्हें हटाने का फैसला पीसीसी के अधीन है.

वही लेखराम साहू ने कहा कि मैं पार्टी का आभारी हूँ कि एक किसान पुत्र को राज्यसभा के उम्मीदवार बनाया. मुझे हार का कोई गम नही है. लेखराम ने कहा कि मेरे चुनाव में खड़े होने से बीजेपी मुश्किल में आई. पार्टी को नए सिरे से रणनीति बनानी पड़ी. दिल्ली से बड़े नेताओं को आने की नौबत आ गई. व्हिप जारी होने की वजह से मुझे दूसरे दलों के विधायकों का वोट नहीं मिल सका.