रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेताओं के कांग्रेस प्रवेश पर स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने सवाल उठाया है. सिंहदेव ने कहा कि दूसरी पार्टी के लोगों को ठोक बजा कर प्रवेश करवाना चाहिए. इसमें किसी प्रकार की हड़बड़ी नहीं करनी चाहिए.

सिंहदेव ने संगठन के नेताओं को चेताते हुए कहा कि चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम करने वालों पर ज्यादा भरोसा ठीक नहीं. जिन लोगों ने 2 महीने पहले कांग्रेस के खिलाफ काम किया वो ईमानदारी से काम करेंगे ये भी देखना होगा. उन्होंने कहा कि जिन्हें कांग्रेस के लिए काम करना है वे बिना प्रवेश के भी कर सकते हैं. वर्तमान में प्रवेश करने वाले सेकेंड नम्बर पर ही रहेंगे.

बता दें कि आज मरवाही में पूर्व विधायक सियाराम कौशिक सहित कुछ अन्य जेसीसीजे नेता सीएम भूपेश बघेल के सामने कांग्रेस जॉइन कर रहे हैं. इससे पहले भी जेसीसीजे के कुछ विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेस जॉइन कर चुके हैं. सिंहदेव ने यह सवाल तब उठाया है  जब खुद सीएम भूपेश बघेल इन नेताओं को कांग्रेस ज्वॉइन करा रहे हैं ऐसे में टीएस सिंहदेव का सवाल उठाना ये बताता है कि कांग्रेस में इस मुद्दे पर बड़े स्तर पर एक राय नहीं है.

इसे भी पढ़ें

कभी जोगी कांग्रेस का हिस्सा रहे पूर्व विधायक सहित 5 बड़े नेता कांग्रेस में लेंगे प्रवेश, सीएम बघेल दिलाएंगे सदस्यता