अंबिकापुर। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को धान के बदले सरगुजा के दूसरे किसानों के साथ बोनस मिलेगा. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह आज सरगुजा के किसानों को बोनस देंगे. टीएस सिंहदेव ने पहले ही कह दिया है कि वे अपनी धान का बोनस लेंगे. आईए आपको बताते हैं कि प्रदेश के सबसे अमीर विधायक टीएस सिंहदेव को कितना बोनस मिलेगा.

टीएस सिंहदेव को कुल एक लाख तीन हज़ार आठ सौ रुपये धान के बोनस के रुप में प्राप्त होंगे. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने अधिक बोनस प्राप्त वाले किसानों की सूची जारी की है जिसमें सबसे ज़्यादा बोनस केरजू के किसान अजर साय को 2 लाख 69 हज़ार 400 रुपये प्राप्त होगा जबकि धौरपुर के समीउद्दीन को 2 लाख 43 हज़ार रुपये प्राप्त होंगे. राजापुर के किसान अवधेश को 2 लाख 24 हज़ार रुपये प्राप्त होंगे. जबकि सीतापुर के शैलेष सिंह को 2 लाख 4 हज़ार 6 सौ रुपये बोनस मिलेगा.

इस लिस्ट में अंबिकापुर विधायक का नाम काफी पीछे है. पूरे जिले में उनका नंबर 21वां है. बोनस के मामले में टीएस सिंहदेव काफी पीछे रह गए. उन्हें यह बोनस सेदम में अपनी धान की पैदावार के लिए मिलेगा. दिलचस्प बात है कि ये लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.