कोरबा. नेता प्रतिपिक्ष टीएस सिंहदेव एक सभा के दौरान अचानक यह बोलते दिखे कि ‘भाभी आपको नीचे नहीं, ऊपर बैठना चाहिए था’ टीएस सिंह के यह बोलते ही सभा में उपस्थित लोगों की नजर उस महिला की ओर घुम गई जिसके लिए नेताप्रतिपक्ष ने यह बोला था. इसके बाद कुछ लोग इस महिला को मंच पर लाने के लिए आगे बढ़े लेकिन उस महिला ने भीड़ से उठकर मंच पर आने से इंकार कर दिया.

यह वाक्या इंदिरा गांधी जन्मशताब्दी समापन कार्यक्रम के दौरान कोरबा में देखने को मिला. जहां विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव का डॉ.चरणदास महंत और उनकी पत्नी ज्योत्सना महंत के प्रति प्रेम व सम्मान खुलकर देखने को मिला.

यहा पर सभा को संबोधित करने के लिए जैसे ही नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव मंच पर खड़े हुए. तभी उन्हे डॉ चरणदास महंत की पत्नी ज्योसना महंत नीचे आम कार्यकर्ताओ के साथ बैठी दिखी.  उन्होंने मंच से ही कहा कि “भाभी आपको वहां नीचे नहीं, बल्कि ऊपर (मंच) पर होना चाहिए था ” इसके बाद मंच पर मौजूद कोरबा विधायक जयसिंग अग्रवाल की पत्नी व कोरबा महापौर रेणू अग्रवाल तुरंत मंच से उतरकर ज्योसना उनको ऊपर लाने गई. लेकिन ज्योसना अपने स्थान पर ही बैठी रहीं.

इससे पहले अपने उद्बोधन में अतिथियों के नाम गिनाते टीएस सिंहदेव ने स्पष्ट तौर पर कहाँ की “मुझे और प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को जिम्मेदारी देने वाले डॉ चरण दास महंत विशाल जन सैलाब के साथ मौजूद है. नेता प्रतिपक्ष ने अपने पूरे उद्बोधन में 4 बार अलग अलग प्रसंगों का जिक्र करते हुए डॉ महंत का नाम लिया. जिससे साफ है की वे वरिष्ठ नेता महंत के काफी करीबी है.