Tulsi Mala Ke Fayde: हिन्दु धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है. इसलिए आपको ज्यादातर घरों के आंगन में तुलसी का पौधा देखने को मिलता है.इस पौधे को भगवान विष्णु का प्रिय माना जाता है इसलिए भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए महिलाएं रोजाना सुबह नहा-धोकर तुलसी की पूजा करती हैं. यह भी कहा जाता है कि जिस घर के आंगन में तुलसी का पौधा होता है, वहां किसी तरह का कोई वास्तुदोष नहीं होता है. इससे घर में पॉजिटीव एनर्जी आती है.
इसके अलावा तुलसी का पौधा हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. तुलसी से घर का वातावरण शुद्ध बना रहता है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि तुलसी की माला पहनना भी बहुत अच्छा माना जाता है. कहते हैं कि अगर भगवान विष्णु और कृष्ण के भक्त तुलसी की माला को धारण कर लें तो उन्हें काफी फायदा होता है.
तुलसी की माला पहनने से मन शांत होता है और आत्मा पवित्र होती है. तुलसी की माला पहनने से हमें क्या फायदे हो सकते हैं, आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.
2 प्रकार की होती है तुलसी (Tulsi Mala Ke Fayde)
तुलसी मुख्य रूप से श्यामा तुलसी और रामा तुलसी दो प्रकार की होती है. श्यामा तुलसी की माला को धारण करने से मानसिक शांति मिलती है और मन में पॉजिटिविटी आती है. आध्यात्मिक के साथ ही साथ पारिवारिक तथा भौतिक उन्नति होती है. ईश्वर के प्रति श्रद्धा और भक्ति बढ़ती है. रामा तुलसी की माला को धारण करने से व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास बढ़ाता है और सात्विक भावनाएं जागृत होती हैं. कर्तव्य पालन के प्रति मदद मिलती है.
शरीर रहता है निर्मल (Tulsi Mala Ke Fayde)
हालांकि तुलसी की माला पहनने की धार्मिक मान्यता है, लेकिन इसमें विद्युत शक्ति भी होती है. गले में तुलसी की माला पहनने से शरीर निर्मल होता है, जीवनशक्ति बढ़ती है और बहुत सी बीमारियां दूर होती हैंं. जी हां तुलसी माला पहनने से व्यक्ति की डाइजेशन शक्ति, तेज बुखार, जुकाम, सिरदर्द, त्वचा के रोग, दिमाग की बीमारियों और गैस से संबंधित अनेक बीमारियों में फायदा मिलता है.
ब्लड प्रेशर रहता है कंट्रोल (Tulsi Mala Ke Fayde)
तुलसी एक अद्भुत औषधि है जिससे ब्लडप्रेशर व डाइजेशन बेहतर होता है. तुलसी को धारण करने से शरीर में विद्युतशक्ति का प्रवाह बढ़ता है. गले में तुलसी की माला पहनने से विद्युत तरंगे निकलती हैं जो ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट नहीं आने देतीं है. इसके अलावा मलेरिया तथा अन्य प्रकार के बुखारों में तुलसी बहुत फायदेमंद होती है.
मानसिक स्वास्थ्य होता है बेहतर (Tulsi Mala Ke Fayde)
तुलसी की माला पहनने से मानसिक शांति मिलती है. इसे गले में पहनने से जरूरी एक्यूप्रेशर पॉइंट्स पर प्रेशर पड़ता है, जिससे मानसिक तनाव में फायदा होता है, संक्रामक रोगों से रक्षा होती है. तुलसी याद्दाश्त शक्ति बढ़ाने में हेल्प करती है. तुलसी का धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व भी है. यह एंटीबायोटिक, दर्द-निवारक और इम्यूनिटी क्षमता बढ़ाने में भी फायदेमंद होती है.
पीलिया में फायदेमंद (Tulsi Mala Ke Fayde)
पीलिया में तुलसी की माला पहनना हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है. तुलसी की माला में इतनी शक्ति होती है कि वह शरीर से पीलिया के रोग को जल्दी खत्म कर देती है. ऐसा कहा जाता है कि कॉटन के सफेद धागे में तुलसी की लकड़ी बांध कर पहना जाए तो पीलिया का रोग तीव्रता से कम हो जाता है और व्यक्ति हेल्दी होता है.
अन्य फायदे (Tulsi Mala Ke Fayde)
तुलसी की माला पहनने से यश, कीर्ति और सौभाग्य बढ़ता है.गले में तुलसी की माला धारण करने से जीवनशक्ति बढ़ती है. इसके अलावा तुलसी का पत्ता खाते रहने से किसी भी प्रकार का रोग और शोक नहीं होता. आप भी तुलसी की माला को पहनकर इन फायदों को पा सकती हैं. इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक