एक बेहद ही दिलचस्प शादी देखने को मिली, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. जुड़वां बहनों ने जुड़वां भाइयों से शादी की है. अर्पिता और परमिता का कहना है कि दोनों बचपन से एक साथ बड़ी हुईं इसलिए हम दोनों बहनों की इच्छा थी कि शादी भी एक ही घर में हो. उन्होंने अपने मन की बात माता-पिता को बताई. संयोग से उन्हें जुड़वां भाई मिल गए और शादी हो गई.

यह मामला पश्चिम बंगाल के बर्दवान का है. बर्दवान में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. हर किसी ने दोनों को नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. लव-अर्पिता और कुश- परमिता की शादी मंगलवार को पूर्व बर्दवान के कुरमुन गांव में हुई. एक ही समय जन्में, एक साथ बड़े हुए इसलिए इनकी शादी भी एक साथ एक ही समय पर हुई. कुछ समय के अंतर के कारण अर्पिता बड़ी और परमिता छोटी है. बचपन से दोनों बहनों की पढ़ाई, घूमना-फिरना सब कुछ एक साथ हुआ.

लव और कुश एक ही कंपनी में काम करते हैं. दोनों के परिजनों का कहना है कि अर्पिता और परमिता का जब रिश्ता आया तो वो बेहद खुश हो गए. उन्हें भी ऐसे ही रिश्ते की तलाश थी. अर्पिता और परमिता का कहना है कि दोनों बचपन से एक साथ बड़ी हुईं इसलिए हम दोनों बहनों की इच्छा थी कि शादी भी एक ही घर में हो. उन्होंने अपने मन की बात माता-पिता को बताई.  फिर माता-पिता ने उनके लिए जुड़वां लड़के ढूंढने शुरू किए. अर्पिता और परमिता गौरचंद्र संतरा एक स्थानीय फैक्ट्री में काम करते हैं. 

गौरचंद्र संतरा ने बताया कि जब बेटियों ने उन्हें अपनी इच्छा बताई तो उन्होंने उनके लिए ऐसे ही लड़के ढूंढने शुरू किए. संयोग से कुरमुन गांव के लव पाकरे और कुश पाकरे मिले. दोनों के परिजन भी उनकी शादी के लिए लड़कियां तलाश रहे थे. हमने बात शुरू की और दोनों परिवार आपस में बैठे और रिश्ता तय हो गया. 5 दिसंबर को शादी के लिए मुहूर्त निकला था और एक ही मंडप में शादी हो गई.  

इसे भी पढ़ें : दिल्ली MCD चुनाव : 250 सीटों के रुझानों में AAP 117 और BJP 126 पर आगे, कांग्रेस को 6 पर बढ़त

Ind vs Ban 2nd Odi : हार का बदला लेने उतरेगा भारत, टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव, जानिए किस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह…

आज आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, चंद्रमा, पृथ्वी, मंगल और सूरज चारों होंगे सीधी लाइन में