रायपुर. अब तक बीजेपी और कांग्रेस की ओर से वॉक युद्ध ही देखने को मिलता रहा है. दोनों ही दल एक दूसरो पर बयानों के माध्यम से आरोप प्रत्यारोप करते रहे है. लेकिन वॉक युद्ध के बाद अब इस युद्ध का रूप बदल गया है और अब दोनों ही दलों ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाना शुरु कर दिया है.

ऐसा ही एक बयान छत्तीसगढ़ बीजेपी की ओर से ट्विटर पर जारी किया गया है, जिसमें बीजेपी की ओर से लिखा गया है कि

”झीरम मामले में सोनिया-राहुल ने एनआईए जांच की मांग की थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने एनआईए जांच करवाई. अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल सरकार पर सीबीआई जांच न कराने का आरोप लगाकर झीरम के पीड़ितों पर राजनीति कर रहे हैं”

इस ट्वीट के साथ एक पोस्टर भी लगाया गया है जिसमें लिखा गया है कि ‘झीरम मामले पर राजनीति कर रही है कांग्रेस’. इस पोस्टर के साथ सात बिन्दुओ पर भूपेश बघेल को घेरने का प्रयास किया गया है.