रायपुर। कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग आम हो चुका है. आम लोगों के लिए भी यह जुबानी जंग चंद घंटों बाद आई और गई हो जाती है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के बीच कविताओं के माध्यम से कुछ ऐसा ट्विटर वार छिड़ा कि कवि कुमार विश्वास भी ट्वीट कर बोले उठे, शास्त्रार्थ इतना काव्यात्म??

दरअसल, सबसे पहले भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट किया

मित्र..

राष्ट्रहित को ताक में रखकर,
देश को बांटने का प्रयास न हो।
मोदी कर रहे राष्ट्र का नवनिर्माण,
राह पर कांटे बिछाने का प्रयास न हो।
देश के लिए मरे भगत सिंह-आज़ाद,
नाखून कटाकर खुद को शहीद बताने का प्रयास न हो।
72 सालों की बिगड़ी बना रही भाजपा
उन्हें मिले जनादेश का अपमान न हो। 

 

इसके जवाब भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कविता के जरिए दिया.

मित्र!

देश के लिए कौन मरा, यह ज्ञान आप हमें न दो
आपके पूर्वजों ने क्या किया, स्वयं यह संज्ञान लो

माफी मांगकर वीर कहलाना कायरों को भाता है
देश के लिए जान देने वाला राष्ट्रभक्त कहलाता है

70 सालों तक खून से सींचा, आगे भी सींचते जाएंगे
टुकड़े-टुकड़े करने वाले, खर-दूषण पछतायेंगे

 

कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेताओं के बीच इस कवितामय जंग को देख कवि कुमार विश्वास भी अपने आप को नहीं रोक पाए और उन्होंने भी लगे हाथ कवितामय ट्वीट कर डाला.