रायपुर– अमेठी लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच ट्विटर वार जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज स्मृति ईरानी के गुजरात दंगों पर दिए पुराने बयान को लेकर हमला बोला था. अब भाजपा ने भूपेश बघेल को उन्हीं की शैली में जवाब देते हुए उनके पिता नंद कुमार बघेल की बयानों की याद दिलाई. भाजपा ने कहा कि डियर ‘जमानतदार’ जी आपसे भी बहुत महत्वपूर्ण सवाल है. किस ‘आत्ममुग्ध” मुखिया के पिता ने कहा था राहुल गांधी ब्राह्मण नहीं हैं, उन्हें जनेऊ उतार देना चाहिए? बाद में कांग्रेसियों को उनके कार्यक्रमों में न जाने की चेतावनी देते हुए प्रतिबंध लगा दिया गया था.
दरअसल, स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के अमेठी के अलावा केरल के वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की खबर पर तंज कसते हुए कहा कि अमेठी से भगाया, जगह-जगह से बुलावे का स्वांग रचाया, क्योंकि जनता ने ठुकराया. अंत में हैशटैग ‘भाग राहुल भाग’ ( #BhaagRahulBhaag) लिख कर जय प्रकाश नारायण की एक कविता की पंक्ति के माध्यम से समृति ने लिखा कि सिंहासन खाली करो राहुल जी कि जनता आती है.
अमेठी ने भगाया,
जगह-जगह से बुलावे का स्वांग रचाया,
क्योंकि जनता ने ठुकराया। #BhaagRahulBhaag
सिंहासन खाली करो राहुल जी कि जनता आती है pic.twitter.com/oVEox3YyHh— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 23, 2019
राहुल गांधी पर हमले के बाद भूपेश बघेल ने आज स्मृति ईरानी के गुजरात दंगों पर दिए बयान को लेकर हमला बोला. कांग्रेस ने कहा कि डियर’ @smritiirani जी, एक महत्वपूर्ण सवाल – किस भाजपा नेत्री ने 2004 में गुजरात दंगों के लिए मोदी जी से इस्तीफ़े की मांग की थी और कहा था कि वह इसके लिए भूख हड़ताल करेंगीं? लेकिन फिर भूख हड़ताल किए बिना ही वह भाग गईं?
कांग्रेस के हमले से भाजपा भी पीछे नहीं रही. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के पुराने बयान को लेकर करारा जवाब दिया है.
डियर 'जमानतदार' जी
आपसे भी बहुत महत्वपूर्ण सवाल है
किस 'आत्ममुग्ध" मुखिया के पिता ने कहा था राहुल गांधी ब्राह्मण नहीं हैं, उन्हें जनेऊ उतार देना चाहिए?
बाद में कांग्रेसियों को उनके कार्यक्रमों में न जाने की चेतावनी देते हुए प्रतिबंध लगा दिया गया था। https://t.co/2IkSyk9a0Q
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 24, 2019