माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter के नए मालिक Elon Musk ने बताया है कि वह कंपनी की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस को 2 दिसंबर को लॉन्च कर सकते हैं. Twitter Blue एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस है. Twitter Blue की री-लॉन्चिंग के साथ ही अब ट्विटर के टिक (चेक मार्क) का रंग भी अलग-अलग होगा. वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल होने वाला ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन नए चेक मार्क्स के साथ होगा. इसमें कंपनियों के लिए गोल्ड चेक मार्क, सरकार के लिए ग्रे चेक मार्क और व्यक्तियों (सेलेब्रिटी सहित) के लिए ब्लू चेक मार्क होगा.

ट्विटर ब्लू के बारे में मस्क ने एक बयान में कहा कि अब ट्विटर तीन प्रकार के अकाउंट के बीच अंतर करने के लिए अलग-अलग रंग के चेक मार्क का उपयोग करेगा. मस्क ने ट्वीट में कहा, “कंपनियों के लिए गोल्ड चेक, सरकार के लिए ग्रे चेक, इंडिविजुअल्स के लिए ब्लू चेक (सेलिब्रिटी या नहीं) और सभी वेरिफाइड अकाउंट्स को मैन्युअल रूप से प्रमाणित किया जाएगा. यह फैसला कुछ यूजर्स के लिए बेशक दर्दनाक, लेकिन आवश्यक है.” Read More –  Oppo Reno9, Oppo Reno 9 Pro Launched : 16 GB RAM, 64MP कैमरा के साथ और भी दमदार फिचर्स…

बता दें कि इससे पहले ब्लू चेक मार्क पहले राजनेताओं, प्रसिद्ध हस्तियों, पत्रकारों और अन्य सार्वजनिक हस्तियों के वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए रिजर्व था. Read More – New Born Baby के जीभ की सफाई है बेहद जरूरी, सफाई के दौरान रखें कुछ जरूरी बातों का ख्याल …

मस्क ने इस सप्ताह की शुरुआत में बताया था कि कंपनी में और छंटनी करने की योजना नहीं है और एडवर्टाइजमेंट सेल्स और इंजीनियरिंग डिविजंस के लिए हायरिंग की जाएगी. इसके साथ ही मस्क ने कहा था कि जाली एकाउंट्स को रोकने को लेकर सफलता मिलने तक कंपनी ने Twitter Blue का रीलॉन्च टाल दिया है.