मयंक मिश्रा, फिरोजाबाद. जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय सांसी गैंग के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान आतिश उर्फ आतिश और बाबू के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के राजगढ़ जनपद के निवासी हैं. दोनों आरोपी हाल ही में स्टेट बैंक के बाहर से 1 लाख रुपये की चोरी के मामले में वांछित चल रहे थे. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मौके से अवैध तमंचे, कारतूस, एक मोटरसाइकिल और 42,150 रुपये नकद बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें : एक पल में उखड़ गईं 5 सांसें : हापुड़ में भीषण हादसा, कैंटर की ठोकर से पिता समेत 4 बच्चों की मौत
इस गैंग का तीसरा सदस्य बॉबी अब भी फरार है. हालांकि पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी बाबू पहले से ही विभिन्न जनपदों में दर्जनों आपराधिक मामलों में वांछित है. पुलिस अधीक्षक शहर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि यह बदमाश खुजली वाला पावडर छिड़ककर वारदातों को अंजाम देते थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें