भरतपुर. एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन शनिवार को बड़े हादसे के शिकार हो गए। दोनों फाइटर प्लेन आपस में टकराकर क्रैश हो गए। जिसमें एक पायलट की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह 10 से 10.30 बजे के बीच की है। एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज-2000 एयरक्राफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए। मिराज में एक और सुखोई में दो पायलट सवार थे। इनमें से एक पायलट की मौत हो गई है। एक फाइटर प्लेन का मलबा एमपी के मुरैना के पहाडगढ़़ में वहीं दूसरे का मलबा राजस्थान के भरतपुर के पिंगोरा में मिला है।

मिली थी सूचना
एयरफोर्स ने अभी तक मौत की पुष्टि नहीं की है। एयरफोर्स ने बताया कि दोनों ने रूटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी। एक पायलट की हालत गंभीर है। राजस्थान में भरतपुर के डीएसपी अजय शर्मा ने बताया कि हमें सुबह 10 से सवा 10 बजे के करीब प्लेन क्रैश होने की सूचना मिली थी। मौके पर आने पर पता चला कि यह एयरफोर्स का फाइटर जेट है। हालांकि, मलबे को देखकर अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह कौन सा फाइटर प्लेन है। अभी तक इसके पायलट के बारे में भी जानकारी नहीं मिल पाई है।

दो पायलट को बचा लिया
मुरैना एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन से वायुसेना के दो विमानों के टेक ऑफ करने की जानकारी मिली थी। इनमें से एक पहाडगढ़़ में क्रैश हुआ है। हम दूसरे विमान की सर्चिंग कर रहे हैं। मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना का दावा है कि दो पायलट को बचा लिया गया है।