जब प्यार हो जाए तो इंसान न जात देखता है, न रंग, न उम्र. अगर किसी से एक बार प्यार हो गया तो बस सिर्फ उसी का ख्याल, उसी की बात उस शक्स के अलावा कोई नजर नहीं आता है. कई बार देखा जाता है कि किसी लड़की को लड़की से ही प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर लिया. हाल ही में ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक समलैंगिक जोड़े ने बंगाली रीति-रिवाज से शादी कर लिया है. उनके विवाह समारोह में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए.

बता दें कि ये चौंकाने वाली खबर कोलकाता से आई है. यहां अभिषेक रे और चैतन्य शर्मा ने एक करीबी समारोह में ‘आई डू’ कहा और उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. चैतन्य ने शादी की कई तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर कीं है. सोशल मीडिया पर लोग इस कपल को जमकर बधाइयां दे रहे हैं. तस्वीरों में दोनों की खुशी साफ झलक रही है.

इसे भी पढ़ें – See Video : फैशनेबल हेयर स्टाइल और दाढ़ी के साथ नए लुक में दिखे एक्टर राम चरण, फैंस ने कहा- दुनिया का सबसे हॉटेस्ट आदमी …

शादी में अभिषेक ने पारंपरिक बंगाली दूल्हे के रूप में धोती और कुर्ता पहना, जबकि चैतन्य ने शेरवानी पहनी. चैतन्य ने शादी की कई तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. फैशन डिजाइनर अभिषेक रे ने अपने साथी चैतन्य शर्मा से एक समारोह में शादी की, जो कोलकाता में LGBTQ+ समुदाय के लिए काम करते हैं.

अभिषेक रे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘LGBTQ+ समुदाय में ज्यादातर लोग लीव इन में रहते हैं या फिर घर पर ही छोटा सा फंक्शन आयोजित कर साथ रहने लगते हैं. लेकिन हमने शादी करना तय किया. मैंने चैतन्य को कहा कि हमें इसे कुछ इस तरह करना चाहिए कि ये हमारे परिवार और दोस्तों के लिए यादगार रहे. ये शादी बंगाली और मारवाड़ी परिवार के बीच हुई, इसी वजह से दोनों ही परिवारों के रीति-रिवाज शादी में आयोजित हुए.’

इसे भी पढ़ें – Femina Miss India 2022 : 31 सुंदरियों को पीछे छोड़ Sini Shettyy ने अपने नाम किया मिस इंडिया का खिताब, राजस्थान से रहीं फर्स्ट रनर-अप …

बता दें कि भारत की पहली गे शादी 2017 में हुई थी. IIT ऋषि ने वियतनाम के विन्ह से शादी कर इतिहास बनाया था. दोनों ने 30 दिसंबर 2017 को शादी की थी.

अभिषेक और चैतन्य की शादी की खास बातें

  • इस गे शादी की फोटोज देखकर पता चल रहा है कि विवाह समारोह फेरों के साथ संपन्न हुआ.
  • शादी में हल्दी और संगीत की रस्में पूरे उत्साह से मनाई गईं.
  • शादी की तैयार बहुत भव्य तरीके से की गईं, जिसमें गे कपल खुली छत (Open Roof) यानी सनरूफ फीचर युक्त गाड़ी में चढ़कर डांस करता नजर आया.
  • अगल-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी में बंगाली और मारवाड़ी परिवार शामिल हुए और इस दौरान दोनों ही कम्युनिटी की रस्मों का पालन शादी में किया गया. 
  • शादी के लिए अभिषेक रे ने बंगाली दुल्हे का पारंपरिक परिधान धोती और कुर्ता पहना. वहीं चैतन्य ने शादी के लिए शेरवानी को चुना.
  • शादी समारोह की इन फोटोज में कपल की खास बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है. जिस खुशी और उल्लास के साथ इस शादी की रस्में निभाईं गई, इन्हें देखकर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.