हैदराबाद. नाबालिग लड़कियों के साथ रेप का सिरसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हैदराबाद में एक नाबालिग लड़की को दो सगे भाइयों ने अपनी हवस का शिकार बना लिया. आरोपी नाबालिग को चॉकलेट देने के बहाने अपने घर ले गए, जहां उसके साथ रेप किया. पीड़िता के परिजनों की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि हैदराबाद शहर के एक इलाके में पीड़िता अपने परिवार के साथ रहती हैं. उसके पड़ोस में दो सगे भाई भी रहते हैं. एक हफ्ते पहले आरोपी श्रीकांत ने कक्षा तीन में पढ़ने वाली मासूम बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपने घर ले गया. वहां उसके साथ उसने रेप किया. इसके बाद उसके भाई यालेश ने भी उसके साथ बलात्कार किया.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित लड़की के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार चल रहे है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.