वेंकटेश द्विवेदी, सतना। सतना के नयागांव थाना अंतर्गत चित्रकूट हनुमान धारा बाय पास में मंगलवार की शाम पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। खेत में बने गड्ढे का आरोप परिजनों ने ठेकेदार पर लगाया है. वहीं हादसे के बाद परिजनों ने घंटेभर बच्चों के शवों को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया.

इसे भी पढे़ं : राजधानी के वन विहार लाए गए 4 घड़ियाल, पर्यटक देख सकेंगे उनकी चहल-कदमी

परिजनों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माणधीन बाय पास ठेकेदार ने खेत की मिट्टी निकालकर गड्डा कर दिया है। जिसमें बरसात का पानी भर गया है। नहाने के लिए गए 11 साल व 9 साल के सगे भाई बहनों की डूबने से मौत हो गई। इसी बात से नाराज परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया था।

इसे भी पढे़ं : MP में आफत की बारिश: चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, भिंड-मुरैना में खाली कराए जा रहे गांव, CM ने दिए ये निर्देश

घंटों जाम के बाद नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह के आश्वासन के बाद जाम खोला गया है। तहसीलदार द्वारा 4-4 लाख रुपए मुआवजा और खेत किनारे के गड्ढे को भरवाने का आश्वासन दिया है। साथ ही नगर पंचायत अधिकारी को अंतिम संस्कार करवाने के लिए कहा गया है।

इसे भी पढे़ं : BREAKING : खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, हादसे में 4 लोगों की मौत

वहीं इस मामले में तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह ने कहा है कि शासन की नीति के तहत पीड़ित पक्ष को मुआवाजा दिया जाएगा। प्रति मृत्यु 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं मृतक बच्चों के पिता पप्पू वर्मा का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही से आज बच्चों की जान गई है। कल किसी और के बच्चों के साथ भी ऐसा हो सकता है। आगे उन्होने कहा कि हमें न्याय चाहिए।

इसे भी पढे़ं : मुरैना में नदी के पानी से खेत बने तालाब, किसानों की लाखों की फसल हुई बर्बाद