रेणु अग्रवाल/संदीप शर्मा, धार/विदिशा। धार जिले के महू-नीमच फोरलेन पर स्थित चंबल नदी (Chambal River) में नहाने गए दो बच्चे डूब गए। एक बच्चे का शव घटना स्थल से करीब 500 मीटर दूरी पर मिला है। वहीं दूसरे बच्चें की तलाश जारी है। बच्चे के शव की तलाश के लिए पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम बच्चे के शव को ढूढने में जुट गई है। बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। पुलिस ने एक बच्चे का शव मिलने के बाद पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

इस प्रेम कहानी को सुनकर आप हो जाएंगे हैरानः दो बच्चों की मां को नदी में डूबा समझ प्रशासन रातभर खोजती रही, वो प्रेमी के साथ सात फेरे लेने के बाद पहुंची थाने

बताया जा रहा है इ बच्चों के साथ तीन और बच्चे नहाने के लिए आए थे। हालांकि वो सामने नहीं आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस उन बच्चों सहित परिवार के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। जिससे हादसे के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सके।

लव मैरिज का दुखद अंतः नवविवाहिता ने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की, 4 महीने पहले की थी शादी, पिछले 3 दिन से सोशल मीडिया पर डाल रही थी सेड स्टेटस
जानकारी के अनुसार ग्राम उपडी के कुछ बच्चें चंबल नदी पर नहाने के लिए गए थे। बच्चे अपने-अपने परिजनों से कहीं और जाने की बात कहकर नदी में नहाने चले गए थे। दोपहर से गायब हुए बच्चें देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिवार के लोग घाटाबिल्लौद चौकी पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने जितेंद्र पिता कैलाश की रिपोर्ट पर अपहरण की धारा में प्रकरण दर्ज किया, रिपोर्ट में जितेंद्र ने बताया कि उसका बेटा चेतन (13) घर से बाजार जाने का बोलकर निकला था। तीन घंटे तक नहीं लौटने पर चेतन के दोस्त अजय पिता अनिल के घर जाकर पूछताछ की तो वह भी अपने घर पर नहीं था। ऐसे में क्षेत्र से कुछ दो बच्चें गायब हुए थे। इन बच्चों के अन्य दोस्तों से जब परिजन ने पूछताछ की तो कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं था।

Big Crime Breaking: MP में नाबालिग से गैंगरेप, एक नाबालिग समेत तीन युवकों ने वारदात को दिया अंजाम, सभी गिरफ्तार

नदी किनारे मिले कपड़े से डूबने की आशंका जताई जो सच साबित हुई

इधर कल रात के समय परिजनों सहित पुलिस ने पूरे क्षेत्र में बच्चों की तलाश शुरूकी। इस दौरान घाटाबिल्लौद पुलिस को सूचना मिली कि चेतन के कपड़े और चप्पल चंबल नदी के किनारे मिले है। ऐसे में पुलिस परिजनों को लेकर मौके पर पहुंची, जहां पर परिजनों ने टीशर्ट के माध्यम से पहचान की। इसके बाद स्थानिय स्तर पर मछुआरों सहित गोताखोरों के माध्यम से रात 11 बजे तलाश शुरू की। हालांकि काफी मशक्कत के बाद अजय का शव पानी से अचानक फुलने के कारण बाहर आ गया। इधर रविवार सुबह एक बार पुन चेतन के लिए तलाश शुरू की गई। घंटों खोजने के बाद जब शव नहीं मिला तो पुलिस ने एसडीआरएफ को इसकी सूचना दी। टीम मौके पर 9-30 बजे पहुंच गई है। दूसरे बच्चें की तलाश की जा रही है। चौकी प्रभारी उनि प्रतीक शर्मा के अनुसार कल परिजनों ने बच्चों के घर नहीं लौटने की सूचना दी थी, जिसके आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की गई। चंबल नदी में एक बच्चें का शव मिला है। दूसरे की अभी तलाश की जा रही है।

MP Riti Pathak Viral Video: बेरोजगार युवक के सवाल पर भड़कीं सांसद रीती पाठक, युवक को अपने रास्ते से हटाते हुए बोली- ये तुम्हारी साजिश है

बेतवा नदी में पुल से युवक ने छलांग लगा दी

इधर विदिशा में शनिवार देर रात बेतवा नदी (Betwa river) में पुल से युवक ने छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक व्यक्ति ने चालू कंडीशन में अपनी स्कूटी खड़ी की और तुरंत पुल से बेतवा नदी में कूद गया। जानकारी मिलते ही होमगार्ड की टीम ने रात में ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि अंधेरा अधिक होने के कारण कुछ हाथ नहीं लगा। रविवार सुबह से ही होमगार्ड की टीम व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास कर रही है।

वहीं होमगार्ड अधिकारी शशिधर पिल्लई ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति विदिशा के बेतवा नदी के पुल से कूद गया है। जानकारी मिलते ही नदी स्थित चौकी के जवान मौके पर पहुंचे और सर्च लाइट द्वारा सर्च किया गया। रात अधिक थी नदी में बहाव अधिक होने के कारण रात में कुछ हाथ नहीं लगा। रविवार सुबह से ही हमारी टीम रेस्क्यू में लगी हुई है। जो स्कूटी पुल पर रखी हुई थी जब उसकी जानकारी निकाली गई तो वह रहीस खान निवासी बेस दरवाजे विदिशा के नाम से रजिस्टर है।

मुस्लिम युवक के साथ युवती के भागने पर देवास में बवाल: भीड़ ने युवक के घर और धार्मिक स्थल पर किया पथराव, भारी पुलिस बल तैनात, SDM और ASP ने संभाला मोर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus