महराजगंज। इंडो नेपाल सीमा पर 2 चीनी नागरिकों द्वारा घुसपैठ का मामला सामने आया है. सोनौली बॉर्डर पर शुक्रवार को दो संदिग्ध चीनी नागरिक पकड़े गए हैं. दोनों के वीजे की समयसीमा समाप्त हो चुकी थी. दोनों नागरिकों से सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की.

दरअसल, पूरा मामला जिले से सटे भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर का है. जहां भारतीय सीमा में घूम रहे दो चीनी नागरिकों को SSB ने हिरासत में ले लिया है. जिनसे खुफिया एजेंसियां पूछताछ में जुटी हैं. हालांकि पूछताछ में चीनी नागरिक सही जबाब न दे पा रहे थे.

इसे भी पढ़ें- कानपुर वीसी विनय पाठक मामले में CBI कर सकती है केस की जांच, राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव

बताया जा रहा है कि सरहद पर SSB जवान रुटीन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान चीन के दो नागरिक भारतीय सीमा की तरफ आते दिखाई दिए. घुसपैठ की आशंका में दोनों चीनी युवकों को रोका गया. उनसे यहां घूमने का कारण पूछा गया. सही जवाब न मिलने पर जवानों ने हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें- लिव-इन को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला, बालिगों को उनकी स्वेच्छा से रहने-जीने का अधिकार

जानकारी के मुकाबिक दोनों चीनी नागरिकों के पास से रिपब्लिक ऑफ चाइना का पासपोर्ट है. इस पर उनका नाम जहेंग यिंगजुन उम्र 50 और सांग हुई उम्र 52 लिखा है. दोनों का भारत में प्रवेश के लिए वीजा समाप्त हो गया है.

इसे भी पढ़ें- Road Accident: UP में अलग-अलग सड़क हादसों में 5 की मौत, दर्जनों से अधिक लोग घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus