रायपुर. छत्तीसगढ़ में फिर दो किसानों ने कर्ज के दबाव के चलते आत्महत्या कर ली. एक किसान मुख्यमंत्री के गृहग्राम जिला कवर्धा के गांव कोरेसरा से है. दूसरा किसान राजधानी रायपुर के बेलटुकरी गांव से है. ये आत्महत्या उस वक्त हुई जब छत्तीसगढ़ में 13 लाख किसानों को बोनस बांटा जा रहा है. इसी बीच दो किसानों की आत्महत्या फिर कई सवाल खड़े कर रही है.
आज अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में दोनों किसानों का पोस्टमार्टम हुआ. दोनों किसानों के परिजनों का कहना है कि कर्ज के दबाव के चलते किसान काफी परेशान थे. कवर्धा के गांव कारेसरा से किसान कुंजबिहारी साहू ने खेत मे सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. किसान कुंजबिहारी साहू के ऊपर लगभग 1 लाख से अधिक का कर्ज था. हालाँकि उसके परिजनों ने किसान कुंजबिहारी के लगातार बीमारी से परेशान होना भी बताया. साथ ही कहा कि एक तो बिमारी और ऊपर से कर्ज का बोझ, इससे किसान कुंजबिहारी साहू पिछले कुछ दिनों से काफी ज्यादा परेशान था.
वही रायपुर से गांव बेलटुकरी के किसान किशन ढीमर ने आत्महत्या किससे की, यह बात परिजनों को अब तक पता नहीं चल पाया है. परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. परिजनों ने बताया कि किसान किशन ढीमर के ऊपर 2 लाख रूपये से अधिक का कर्ज था.