कोरबा/महासमुंद. रविवार को कोरबा और महासमुंद में दो सड़क हादसे हो गए. जिसमें एक में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, तो वहीं दूसरी घटना में एक युवक की मौत हो गई. कोरबा के करतला थाना क्षेत्र में गनियारी निवासी दो दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए. जहां तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई ,वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक 32 वर्षीय राजकुमार दिवाकर सक्ती से मोबाइल लेकर दोस्त के साथ वापस लौट रहा था. इस दौरान नगरदा के पास ये हादसा हो गया. जिला अस्पताल चौकी प्रभारी ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया है. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है.

मृतक राजकुमार दिवाकर

वहीं दूसरा हादसा महासुमंद में हुआ है. जहां नेशनल हाईवे 353 (NH 353) झालखम्हरिया के पास तुमगांव थाना प्रभारी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रात गश्त के दौरान महासमुंद से खल्लारी जाने के दौरान झालखम्हरिया के पास टीआई की गाड़ी एक खड़ी ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में तुमगांव थाना प्रभारी मनोरथ जोशी को चोट आई है. घटना के तत्काल बाद कोतवाली प्रभारी ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर तुमगांव थाना प्रभारी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. फिलहाल खड़ी ट्रक के संदर्भ में महासमुंद पुलिस जांच कर रही है. बता दें कि नेशनल हाईवे पर लगातार बिना सिग्नल के खड़ी ट्रकों से लगातार हादसे हो रहे हैं.