फारूख अली. सुकमा. कोंटा से लगभग 2 किलोमीटर दूर ढोंडरा गांव के नया फारेस्ट नाका के पास दो गांजा तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा. आरोपियों से डेढ़ सौ किलो गांजा जब्त कर लिया गया है. जब्त गांजे की कीमत साढ़े 10 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है. बता दें कि सुकमा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फारेस्ट नाका के रास्ते से गांजा तस्करी किया जा रहा है.
सूचना पर नाकेबंदी की कार्रवाई की गई. आरोपी शंकर और समीर हसन को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार आरोपी शंकर मुंबई का रहने वाला है. वही समीर हसन तेलंगाना के सिकंदराबाद का है. दोनों आरोपी स्लेटी रंग की इनोवा कार में ओडिशा से गांजा लेकर तेलंगाना जा रहे थे. मगर मुखबिर के द्वारा गांजा तस्करी की पुख्ता सूचना के बाद आरोपियों के मंसूबे पर पानी फिर गया.
आरोपियों से गांजा और दो मोबाइल जब्त कर लिया गया है. इस कार्रवाई में एसपी अभिषेक मीणा, कोंटा थाना अनुविभागीय अधिकारी चंद्रेश ठाकुर, थाना प्रभारी एमन साहू, उप निरीक्षक ललित चंद्रा और अन्य का विशेष सहयोग रहा.