कांकेर। शहर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बालिका बाल गृह से 2 नाबालिग छात्राये आज सुबह भाग निकली.. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुची और तलाशी अभियान शुरू किया,लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनों बालिकाओ का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है…
बालिका बाल गृह के स्टाफ के अनुसार दोनों छात्राएं आश्रम के पीछे की दीवार फांद कर सुबह करीब साढ़े 8 बजे भाग निकलीं,जिन्हें कुछ लोगो ने देखा था और इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई ..बालिका बाल गृह से बालिकाओं के भागने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी 5 से 6 छात्राएं भाग चुकी हैं..
ऐसे में आश्रम में बालिकाओ की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है कि जब इतनी आसानी से छात्राएं भागने में सफल हो जा रही है,तो आश्रम में मौजूद छात्राएं कैसे सुरक्षित रह पाती होंगी..जब इतनी आसानी से कोई आश्रम के बाहर निकल जाता है कि किसी को भनक तक नही लगती तो कोई भी आसानी से भीतर भी चला जाये और किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे दे तो भी इसकी भनक लापरवाह आश्रम संचालको को कैसे लगेगी?