सक्ती. जिले में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसके चलते स्कूल के लैब में बड़ा हादसा हो गया. क्लास रूम की आलमारी में रखे तेजाब की बोतल छात्राओं के ऊपर गिर गया. इससे दो छात्राएं तेजाब से झुलस गईं. छात्राओं को डभरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से दोनों को बिलासपुर रेफर किया गया.

यह घटना सक्ती जिले के कांसा गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल की है. प्रैक्टिकल रूम की सफाई करने के दौरान यह हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक स्कूल के साइंस लैब में सफाई के दौरान छात्राओं पर ज्वलनशील केमिकल गिर गया, इस घटना में दो छात्राएं झुलस गई. दोनों छात्राओं को डभरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रेफर किया गया. घायल छात्रा का नाम आंचल बंजारे है, जिसे बिलासपुर रेफर किया गया है. वहीं किरण को मामूली जख्म है.

अलमारी साफ करने खोल रहे थे दरवाजा और गिर गया तेजाब
कांसा गांव के शासकीय हाईस्कूल में मंगलवार को सभी कक्षाएं संचालित हो रही थी तभी शाम 3 बजे कक्षा 12वीं आर्ट में पढ़ने वाली 2 छात्राओं को कक्षा की आलमारी साफ करने कहा गया. दोनों छात्रा आलमारी साफ करने अलमारी खोलने की कोशिश कर रहे थे, मगर अलमारी का दरवाजा जंग लगने के कारण जाम था. झटके से अलमारी खोलने पर अलमारी में रखा एसिड की बोतल नीचे गिर गई और छात्रा के चेहरे में छिटक गया. इस हादसे में दोनों छात्राएं गंभीर रूप सें झुलस गई. घटना की सूचना परिजनों को दी गई और परिजनों ने दोनों छात्रा को उपचार के लिए डभरा स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों को बिलासपुर अपोलो अस्पताल रेफर किया गया.


स्कूल प्रबंधन ने किसी को नहीं दी सूचना
एसिड सें दोनों छात्राओं के झुलसने के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने के लिए किसी को सूचना नहीं दी और न ही छात्राओं के उपचार की पहल की. मीडिया में जानकारी आने के बाद उच्च अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लिया और कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जानकारी लेने के निर्देश दिए. घटना मे घायल छात्राओं के उपचार के लिए भी निर्देशित किया है

इसे भी पढ़ें –  CM बघेल ने कहा – धर्मांतरण के नाम पर राजनीति करती है BJP, विधायकों की टिकट काटने को लेकर कही ये बड़ी बात…

CG में CM सचिवालय से फर्जी OSD गिरफ्तार : फर्जी आई कार्ड बनाकर मंत्रालय आता-जाता था CSIDC का कर्मचारी, पुलिस ने भेजा जेल

 CG BREAKING : घर में गैस सिलेंडर फटने से हड़कंप, आग में झुलसा 10 साल का बच्चा और पिता, देखें VIDEO…

CG NEWS : एक्सीडेंट में घायल वाहन चालक से 50 हजार रुपए की वसूली, SSP ने प्रधान आरक्षक और आरक्षक को किया निलंबित

हिंसक प्रदर्शन में 17 लोगों की मौत : सरकार के खिलाफ विरोध, झड़प में 68 लोग घायल, माहौल खराब होने पर लगा कर्फ्यू