सुनील यादव, कोण्डागांव. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार एक के बाद एक नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा रहा है. इसी कड़ी में दो नक्सलियों ने भरमार बन्दूक के साथ आत्मसमर्पण किया है.

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली गुलाब राम यादव निवासी कडेनार पंचायत जनताना सरकार सदस्य और बिज्जू राम यादव निवासी हड़ेली पंचायत जनमिलिशिया सदस्य है. गुलाब राम यादव के खिलाफ हत्या जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं.

इन नक्सलियों ने सरकार की पुनर्वास नीतियों से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की इच्छा जाहिर की थी. जिसके बाद आज उन्होंने आईटीबीपी के कमांडेंट सुरिन्दर खत्री और कोण्डागांव जिला के एसपी अभिषेक पल्लव के सामने भरमार बन्दूक के साथ आत्मसमर्पण किया है.

बता दें कि दिसंबर 2017 में दूरस्थ हड़ेली कैम्प की स्थापना हुई थी, तब से लेकर आज तक यहां 5 माओवादियों ने आईटीबीपी के सामने आत्मसमर्पण किया है.‌ लगातार क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा सिविक एक्शन चलाये जा रहा हैं, जिससे ग्रामीण ज्यादा से ज्यादा सरकार से जुड़ रहे हैं.