शशि देवागंन, राजनांदगांव. आरपीएफ ने एक युवक को तब गिरफ्तार किया है, जब वह युवक दो नाबालिग लड़की को नौकरी का झांस देकर ले जाने की फिराक में था. पुलिस की माने तो इस युवक ने इन दोनों नाबालिग लड़कियों को एक अच्छी कम्पनी में नौकरी लगाने का लालच दिया और उसके बाद उन्हें लेकर महाराष्ट्र के पुणे जाने की तैयारी में था तभी राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने इस युवका को गिरफ्तार कर लिया साथ ही रेलवे पुलिस ने नाबालिग युवतियों को पूछताछ के बाद उनके परिजनों को सौप दिया है.

पकड़े गये 20 वर्षीय युवक का नाम ईश्वर लाल है, जो की छुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बारगुंजी का रहने वाला है. इस युवक ने कांकेर जिला के दुर्गकोंदल मे रहने वाली एक नाबालिग लडकियों को पुणे के पूजा कम्पनी में नौकरी लगाने का झांसा दिया. और इस लड़की को लेकर ट्रेन से दुर्गकोंदल से लेकर राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पहुंचा. लेकिन यहा पहुंचने के बाद उसे पता चला कि पुणे जाने वाली ट्रेन जा चुकी है. जिसके बाद इन्होंने एक दिन राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर ही गुजारा. इसी बीच लड़की ने अकेले पुणे जाने से इंकार कर ​दिया. बाद में ईश्ववर के समझाईश के बाद उसने अपनी एक सहेली का भी फोन करके राजनांदगाव बुला लिया.इसके बाद ये तीनों काफी देर तक ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.

तभी रेलवे पुलिस की नजर इन तीनों पर पड़ी. एक दिन से युवक को दो नाबालिग लडकियो के साथ घुमते देख रेलवे पुलिस को शक हुआ और उन्होंने इन तीनो से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया. युवक ने बताया कि वह इन दोनों नाबालिग लड़कियों को नौकरी लगाने के नाम पर पुणे ले जा रहा था. इस बयान के बाद रेलवे पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ एएस आई दीपक कुमार दुबे ने बताया कि मामले मे प्रकाश में आने के बाद आरोप युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही दोनों नाबालिग लड़कियों को उनके परिवार वालो को सौप दिया है.

गौरतलब है कि वनांचल पढ़े लिखे युवक युवती बेरोजगारी का मार झेल रहे है. और यही वजह है कि कुछ लोग ऐसे बेरोजगारों को बहला फुसलकार नौकरी का झांसा देकर अपने साथ दूसरे प्रदेश ले जाते है. जहां उन्हें नौकरी तो मिलती नही है उल्टा वे वहा शोषण का शिकार हो जाते है. खासकर युवतियां इसका ज्यादा शिकार होती है.