रायपुर– टिकरापारा के स्वीपर कॉलोनी की झोपड़ी में जलकर एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने आज बड़ा खुलासा किया है. जैसी आशंका जताई जा रही थी कि आगजनी की घटना हादसा नहीं हत्या है, ठीक वैसा ही निकला. दो नाबालिगों ने मामूली बात पर झोपड़ी में आग लगा दी. जिससे पति-पत्नी, दो बच्ची समेत बूढ़ी मां की मौत हो गई.

दो बच्ची व मां की मौत

पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि घटना के दिन 9 मार्च को दोनों नाबालिग झोपड़ी के पास बीड़ी पी रहे थे. यह नजारा देखकर सुजीत दीप ने झोपड़ी से निकलकर नाबालिगों को बीड़ी पीने से मना किया तो वहां से नाबालिग चले गए, लेकिन फिर दोनों वापस आए  और झोपड़ी में आग लगा दी. जिसमें जलकर 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-राजधानी के एक मकान में लगी भीषण आग, दो बच्चों समेत 3 लोगों की मौत, परिवार के बाकी दो लोग बुरी तरह झुलसे

घटना 9 मार्च की सुबह चार बजे की है. घटना के बाद मौके पर ही सुदीप दीप और बेटी टुकटुक (5वर्ष) की मौत हो गई थी. झुलसे सभी लोगों को डीकेएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान काव्या (13 वर्ष) के बच्चे की भी मौत हो गई. बाकी झुलसे मां और पत्नी ने डीकेएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़े-झुग्गी में लगी आग से बुजुर्ग महिला की भी मौत, आगजनी में बेटे और पोतियों की पहले हो चुकी है मौत…