शिवा यादव,सुकमा. धुर नक्सल प्रभावित इलाका सुकमा में डीआरजी पुलिस औऱ नक्सलियों के बीच मुठभेड़  हुई है. जिसमें पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गियारा है. नक्सलियों का शव भी बरामद कर लिया गया है. वहीं आईईडी ब्लास्ट में एक डीआरजी का जवान घायल हो गया है. एसपी अभिषेक मीणा ने इस घटना की पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक ये मुठभेड़ चिंतागुफा थाना के मीनपा के जंगलों में होना बताया जा रहा है. मारे गए नक्सलियों में एक की पहचान 8 लाख के इनामी सुक्का बटालियन सदस्य के रुप में हुई है. दूसरे नक्सली की पहचान एक लाख के इनामी एरिया मिलिशिया कमांडर नुप्पो मुत्ता के रुप में हुई है. मीनपा की ओर एरिया डोमिनेशन के लिए निकली डीआरजी टीम पर आईईडी ब्लास्ट कर अचानक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने तुरंत मोर्चा सम्भालते हुए नक्सलियो को मुंह तोड़ जवाब दिया. जिसमें जवानों ने दावा किया कि फायरिंग में दो नक्सली भी मारे गए है. जिनका शव भी बरामद  किया है.

वहीं नक्सलियों द्वारा आइईडी ब्लास्ट में डीआरजी का एक जवान घायल हो गया है. जवान का नाम हुर्रा बताया गया है. जिसे हेलीकाप्टर की मदद से रायपुर लाया गया है. मामले की पुष्टि जिले के एसपी अभिषेक मीणा ने किया है.