नई दिल्ली। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश को दो नई हवाई सेवाओं की सौगात दी है. इसमें एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान है, जो दुबई जाएगी, तो दूसरी उड़ान नई दिल्ली तक जाएगी.

प्रदेशवासियों के आवागमन की सुलभता और व्यावसायिक हितों के लिए उपयोगी नई दिल्ली-ग्वालियर-इंदौर (इंडिगो) और इंदौर-दुबई (एयर इंडिया) की विमान सेवा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, भारत सिंह कुशवाह शामिल रहे. ग्वालियर में हुए कार्यक्रम में मंच पर ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर, कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर सहित इंडिगो फ्लाइट के कर्मचारी मौजूद रहे.