भुवनेश्वर। ‘फ्लावर समझा है क्या…’ पुष्पा फिल्म का यह डॉयलॉग हाल ही में भुवनेश्वर में हुए एनकाउंटर पर पुलिस कमिश्नर सुरेश देवदत्त सिंह ने दोहरा कर अपराधियों में हलचल मचा दी है. कमिश्नर ने साफ संदेश दिया कि जो अपराधी कानून तोड़ेंगे और नागरिकों की सुरक्षा को खतरे में डालेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

भुवनेश्वर पुलिस ने बिहार के कुख्यात ‘खेरा’ गैंग के दो अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. यह मुठभेड़ तब हुई जब अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस कार्रवाई में दोनों अपराधियों के पैरों में गोली लगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन अपराधियों पर ओडिशा के कई पुलिस स्टेशनों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये अपराधी बिहार से आते हैं, और ब्लैक पल्सर बाइक का इस्तेमाल कर लूटपाट करते हैं.

बीती रात ये अपराधी भुवनेश्वर के बड़गड़ इलाके में एक बड़ी लूट की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस समय पर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. आखिरकार, पुलिस ने बैंकुआल इलाके में दोनों अपराधियों को पकड़ लिया. फॉरेंसिक टीम अपराध स्थल की जांच कर रही है. पुलिस को मौके से एक बाइक, दो पिस्टल और चार गोलियां मिली हैं.

गौरतलब है कि ये अपराधी भुवनेश्वर में बाइक से घूम रहे थे, और अचार्य विहार इलाके में बिना हेलमेट के पकड़े भी गए थे, जहां उनका चालान भी किया गया था.