शेख आलम धरमजयगढ़. कापू वन परिक्षेत्र से कीमती लकड़ियों की तस्करी करने वाले दो आरोपी वन विभाग के हत्थे चढ़ गए हैं. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन विभाग के कर्मचारियों ने एक पिकअप वाहन को पकड़ा, जिसमें 26 हजार रूपए कीमत की 72 नग बीजा चिरान लकड़ी बरामद किया है. साथ ही दो आरोपी संतोष रजक और सुकलाल वन विभाग गिरफ्तार किया.

कापू वनपरिक्षेत्र के आलाधिकारी और कर्मचारी सुबह गस्ती में निकले हुए थे तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की क्षेत्र में पिकअप वाहन से लकड़ी की तस्करी हो रही है. पिकअप वाहन से लकड़ी पार की जा रही है. सूचना पर धरमजयगढ़ डीएफओ प्रणय मिश्रा के दिशा निर्देश पर कापू वनपरिक्षेत्र अधिकारी किंडो सर अपने दल बल के साथ बताए गए, दिशा अनुरूप रास्ते में लकड़ी तस्करों को पकड़ने ताख में थे. तभी मार्ग में सफ़ेद पिकअप वहां गुजरी जिसे देख वन अधिकारी कर्मचारी वाहन से दौड़ाकर सीतापुर राजापारा के पास उक्त वाहन को धर दबोचा. फिलहाल वन विभाग दोनों आरोपी को कस्टडी में लिया गया है. वाहन और लकड़ी को जब्त कर वन विभाग के द्वारा कार्रवाई की जा रही है.