आकाश श्रीवास्तव/अमित पवार, बैतूल/नीमच। बैतूल में प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो लोग डूब गए। हादसे में दोनों की मौत हो गई। NDRF टीम को एक शव का रेस्क्यू कर लिया है। वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है। पूरा मामला आठनेर थाना क्षेत्र के बिसनूर गांव का है।

Gazab Ho Gaya: रात के अंधेरे में चोरी करते वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी गिरफ्तार, कृषि कार्यालय से सरसों बीज की चोरी करते ग्रामीणों ने पकड़ा, देखें VIDEO

दरअसल नवरात्रि खत्म होने के बाद दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। बिसनुर ग्राम के दो युवक विवेक घोटे और गोकुल मालवीय बिसनुर और टेमूरनी गांव के बीच बने डैम में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने गए थे। यहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान गहरे पानी में चले गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। NDRF टीम को एक शव का रेस्क्यू कर लिया है। वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है।

स्कूल में बना दिया ‘मजार’: विदिशा के ‘सीएम राइज स्कूल’ का मामला, स्कूल की मुस्लिम प्राचार्या और उसके पति ने खिड़की और जाली को हरे रंग से रंगवाया, राष्ट्रगीत-राष्ट्रगान भी नहीं होने देते थे

वहीं नीमच के रामपुरा तहसील के गांव जन्नोद में उस समय सनसनी फेल गई, जब ग्रामीणों ने रामखेड़ा की नदी में लाश को तैरते हुए देखा। दरअसल नीमच जिले के रामपुरा तहसील के ग्राम जन्नोद में आज सुबह राम खेड़ा की नदी में एक लाश तैरती हुई दिखी। इसकी सूचना ग्रामीणो ने रामपुरा पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची व ग्रामीणो की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। पंचनामा बनाकर शासकीय चिकित्साल्य रामपुरा में पोस्टमार्टम भेजा। वही इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Viral Video: महिलाओं ने बीच सड़क पर रोड छाप मजनू को चप्पलों से पीटा, हाईवोल्टेज ड्रामा देखने लगी भीड़, इधर 10 लोगों ने एक युवक को लात-घूसों से पीटा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus