संदीप शर्मा, विदिशा/आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्यप्रदेश में मंगलवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हैं। विदिशा जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नीमच में मजदूरों से ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्राले ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कई मजदूर घायल हुए हैं। इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

विदिशा में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत

विदिशा जिले के शमशाबाद में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां बैरसिया से सिरोंज की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर शमशाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतक बिछिया ग्राम के निवासी बताएं जा रहे है।

MP: भैंस चोरी के मामले में राजीनामा नहीं करने पर दबंगों ने दलित के तोड़े पैर, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, एसपी कार्यालय में भी नहीं मिले अधिकारी

नीमच में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर को बड़े ट्राले ने मारी टक्कर, मची चीख पुकार

नीमच जिले के नयागांव में निम्बाहेड़ा रोड पर ट्रैक्टर ट्राली को एक बड़े ट्राले ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस भीषण सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Gazab Ho Gaya Video: जानिए कहां दबंगों ने दलित समाज के दो भाइयों का सिर मुंडवा दिया और कहां पुरानी रंजिश को लेकर बीच सड़क से लेकर अस्पताल में हुआ खूनी संघर्ष

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली के पीछे थ्रेशर मशीन भी बंधी हुई थी। उसमें भी कुछ लोग बैठे हुए थे। ट्राली में महिला, पुरुष और बच्चों समेत कुल 21 लोग सवार थे। जिन्हें इलाज के लिए नीमच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो से तीन लोगों की हालत गंभी बनी हुई है। सभी घायल झाबुआ के रहने वाले मजदूर बताए जा रहे है। जो नयागांव में रह रहे थे। सभी मजदूर खेत में काम करने जा रहे थे, इस दौरान यह हादसा हुआ। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus