सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कांकेर औऱ कबीरधाम जिले से लापता पुलिस के दो जवानों को ढूंढने में पुलिस नाकाम रही है. करीबन पखवाड़े भर से खाली हाथ पुलिस के अधिकारियों को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि कांकेर जिले के कोड़ेकुर्से थाना में पदस्थ सहायक आरक्षक 28 अप्रैल को सुबह करीब 6 बजे थाने से निकला था, जो अभी तक वापस नहीं लौटा है. सीमा क्षेत्र की दो जिलों की पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. इसी तरह कबीरधाम जिले में सीएएफ के 20 वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक क्रिस्टोफर लकड़ा 21 अप्रैल से लापता है.

Read More :Authorities to Convene to Review COVID Situation Across the State, Rahul Gandhi Proposes Complete Lockdown 

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर बनाए गए पुलिस कैंप से लकड़ा के गायब होने की सूचना मिली है. इस पर रेंगाखार थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज है. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लापता पुलिस जवानों की अभी तक कोई सुराग नहीं मिलने की खबर को गंभीरता से लिया है, उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को फोन पर चर्चा कर लापता जवानों की तत्काल पतासाजी करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें : इस जिले के 2 गावों में शत-प्रतिशत हुआ कोरोना टीकाकरण, 2700 की आबादी वाले गांव में केवल 1 व्यक्ति संक्रमित…