गांधीनगर. गुजरात में जिम्बाब्वे से लौटे जामनगर निवासी पहले ओमिक्रॉन संक्रमित व्यक्ति के दो रिश्तेदार भी रविवार को कोविड पॉजिटिव पाए गए. उन्हें अलग कर दिया गया और उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए.

जामनगर के जीजी अस्पताल में कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. एस. चटर्जी ने बताया कि, “जिम्बाब्वे से लौटे 72 वर्षीय व्यक्ति के ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए जाने के बाद हमने उसके करीबी संपर्को से नए नमूने लिए और उन्हें कोविड-19 के लिए भेजा. इनमें से हमें कोविड-19 के दो मामले पॉजिटिव मिले हैं, जो पहले निगेटिव थे. एक पॉजिटिव उसकी पत्नी (47) और दूसरा उसका देवर (35) है. हमने दोनों को भर्ती कर लिया है और वे आइसोलेशन में हैं.”

उन्होंने कहा, “हमने जीनोम अनुक्रमण के लिए उनके नमूने गांधीनगर में गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान (जीबीआर) प्रयोगशाला को भी भेजे हैं और उनके संपर्को का पता लगाया है. रोगी की पत्नी जिम्बाब्वे से है और उसका भाई शायद संयुक्त अरब अमीरात से है.”

जामनगर के पास मोरकदा गांव में 72 वर्षीय व्यक्ति शनिवार को ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया था.