खरसिया। रायगढ़ जिले के खरसिया में गणेश विसर्जन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना के बाद से शहर में तनाव की स्थिति है. तनाव को देखते हुए शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
मामला रविवार देर रात का है गणेश विसर्जन के दौरान एक पक्ष डीजे बजा रहा था डीजे पर आपत्ति जताते हुए भाजपा के नगर अध्यक्ष व पार्षद राजेश अग्रवाल ने जिस गाड़ी में डीजे था उसका कांच फोड़ दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ और नौबत मारपीट की आ गई.
बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ने के बाद भाजपा पार्षद राजेश अग्रवाल उर्फ घंसू ने दूसरे पक्ष के कमलेश नायडू की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों पक्षों में न सिर्फ लाठी डंडे चले बल्कि तलवारें तक एक दूसरे के ऊपर भांजी गईं. इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि भाजपा पार्षद अपने साथियों के साथ कमलेश नायडू के घर पर हमला कर दिया और जमकर तोड़-फोड़ मचाई. घटना में पार्षद राजेश अग्रवाल को चोंटे आई है जिसे इलाज के लिए रायगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कमलेश नायडू फरार बताया जा रहा है.
दूसरे पक्ष ने भी पहले पक्ष के लोगों और उनके घरों को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि इस घटना में प्रदेश के एक बड़े भाजपा नेता के रिश्तेदार को भी चोंट आई है. हालांकि इसके बारे में कहने से हर कोई बच रहा है.
यह विवाद इतना भड़का कि स्थानीय और बाहरी का रुप ले लिया. सोमवार सुबह दोनों ही पक्ष के लोगों ने थाना का घेराव कर दिया और एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया. वहीं अग्रवाल समाज ने कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चित काल के लिए नगर बंद का ऐलान कर दिया है. वही दूसरा पक्ष पार्षद और अग्रवाल समाज के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग के साथ ही बाहरी लोगों को छत्तीसगढ़ से बाहर किए जाने की मांग की है.
इस घटना के बाद से शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. पुलिस ने ऐहतियातन पूरे शहर में पुलिस बल को तैनात कर दिया है.