एनके भटेले/मनोज उपाध्याय, भिंड/मुरैना। भिंड में घर की मिट्टी की दीवार गिरने से उसकी चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। आधी रात को घर की मिट्टी की दीवार गिर गई। घटना में दोनों बहनें दब गई, जिससे उनकी मौत हो गई। पूरा मामला भिंड के रौन थाना क्षैत्र के मोरखी गांव की है। वहीं मुरैना में स्कूल वाहन पलटने से 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए। जिसमें से तीन छात्रों की हालत गंभीर है। सभी को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

एक के बाद एक 4 चौकीदार की हत्याः सभी का एक ही तरीके से मर्डर, समय भी एक, हत्यारा रात में आया और सो रहे चौकीदार के सिर पर वार कर मौत की नींद सुलाकर आराम से चलते बना, पुलिस ने स्कैच जारी किया, पढ़िए ये मर्डर मिस्ट्री

जानकारी के मुताबिक भिंड के रौन थाना क्षैत्र के मोरखी गांव में आधी रात को घर की मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिर गई। हादसे में दो बच्चियां दब गई। इससे उनकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। लहार एसडीएम और तहसीलदार मौके पर मौजूद हैं। पुलिस ने बच्चियों के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा है।

सेक्स करने जिसे लड़की समझकर 2 हजार रुपए में बुलाया, वह निकला किन्नरः हत्या कर शव के दो टुकड़े किए, कमर से नीचे का भाग सड़क किनारे फेंका, ऊपर का हिस्सा पेटी में रखा

इधर मुरैना में स्कूल वाहन पलटने से 12 से अधिक बच्चे घायल (More than 12 children injured after school vehicle overturned in Morena) हो गए। घायलों में से 3 छात्रों की हालत गंभीर है। सभी बच्चों का इलाज मुरैना जिला अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक स्कूल वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान बागचीनी थाना इलाके के तातिया के पुरा के पास वैन पलट गई। हादसे में 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए। ग्रामीणों ने बच्चों का रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

एक कप चाय के लिए मर्डरः पैसे मांगने पर दुकानदार से करने लगा मारपीट, गुस्से में आकर दुकानदार ने चाकू से गोदकर हत्या की

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus