नई दिल्ली। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दनकौर में ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जिसने भी सुना हैरान रह गया. वैसे तो आज की तारीख में लेस्बियन और गे होना कोई बहुत आश्चर्य की बात नहीं रह गई है. लेकिन दिल्ली में दो लेस्बियन बहनों ने ही आपस में शादी करके सबको चौंका दिया. बता दें कि दोनों फुफेरी-ममेरी बहनें हैं. इनमें से एक बहन दनकौर में रहती थी, वहीं दूसरी दिल्ली में रहती थी. 20 अप्रैल को इनमें से एक युवती ग्रेटर नोएडा के दनकौर से लापता हो गई, वहीं दूसरी युवती जो फुफेरी बहन लगती है, वो दिल्ली के अंबेडकर नगर से लापता हो गई. दोनों बहनों के लापता होने से परिजनों के होश गुम हो गए. परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया. एक रिपोर्ट दनकौर थाने में और दूसरी रिपोर्ट अंबेडकर नगर थाने में लिखी गई.

ये भी पढ़ें: बुलडोजर एक्शन पर जमकर बरसे सीएम केजरीवाल, कहा- दिल्ली के 63 लाख लोग होंगे प्रभावित, विधायक कार्रवाई के विरोध में आएं सामने

मंदिर में छिपकर ममेरी-फुफेरी बहनों ने कर ली थी शादी

दोनों युवतियों के गायब होने से परिजन काफी परेशान थे. दिल्ली और ग्रेटर नोएडा की पुलिस दोनों युवतियों को ढूंढ रही थी. पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो बता चला कि दोनों युवतियों ने दिल्ली के एक मंदिर में छिपकर शादी कर ली है. दोनों युवतियां शादी के बाद किराए का मकान लेकर दिल्ली में ही रह रही थीं. दनकौर पुलिस ने गायब हुई युवती को ढूंढ निकाला और पाया कि एक युवती लड़की की वेशभूषा में रह रही थी, वहीं दिल्ली से गायब हुई युवती लड़के के वेशभूषा में रह रही थी. पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया. पूछताछ में उन्होंने अपनी मर्जी से शादी करने की बात की और बताया कि वे साथ ही रहना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें: अगर देश को कैंसर मुक्त बनाना है, तो सबसे पहले इससे जुड़े मिथकों और विकृत मानसिकता को मिटाने के लिए जन जागृति कार्यक्रमों में लानी होगी तेजी- सत्येंद्र जैन

दोनों युवतियां हैं बालिग

पुलिस दोनों युवतियों को थाने लेकर आई और उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की. उनके परिजनों ने भी दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन दोनों ने बात नहीं मानी. उन्होंने कहा कि वे बालिग हैं और अपनी मर्जी से साथ रहना चाहती हैं. उसके बाद पुलिस ने दोनों युवतियों की मर्जी से उन्हें रिश्तेदार के घर भेज दिया. पुलिस ने दोनों को अलग-अलग रिश्तेदारों के यहां भेजा है.

ये भी पढ़ें: देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, उनके प्रदर्शन पर आंसू गैस के गोले दागना गलत: अरविंद केजरीवाल