नागौर. राजस्थान के नागौर जिला में दो युवकों ने मोबइल टॉवर पर चढ़कर लगभग पांच घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। दोनों लगातार शासन प्रशासन को आत्महत्या करने की धमकी देते रहे। किसी तरह नाराज युवकों को आश्वासन देकर समझाया गया तब जाकर दोनों मोबाइल टॉवर से नीचे उतरे। यह पूरा घटनाक्रम जिले पीलवा थाना क्षेत्र के पीह गांव का है।

युवकों को समझाने पहुंचे एसडीएम
पीह गांव में गुरुवार को राजस्व विभाग द्वारा खातेदारी की जमीन में नामांतरण नहीं चढ़ाने से नाराज दो युवक अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गए। दोनों आत्महत्या करने की धमकी देते रहे। करीब पांच घंटे बाद एसडीएम की समझाइश व आश्वासन देने के बाद युवक माने और नीचे उतर आए। पीह हल्का पटवार के खाता संख्या 455, 698, 755 की जमीन में 38 खातेदार हैं।

इसलिए थे नाराज
ग्राम पंचायत द्वारा पटवारी को जमीन का नक्शा भी दिया जा चुका है। लेकिन अब तक नामांतरण दर्ज नहीं किया गया है। इससे नाराज होकर गुरुवार सुबह 11 बजे ग्रामीणों ने गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया। दो युवक भेरूराम माली, मानसिंह दरोगा वहां लगे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए और नीचे कूद कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगे।