नासिर बेलिम,उज्जैन। ओमिक्रॉन वैरिएंट के दहशत के बीच मध्य प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया दिया गया है. इस कर्फ्यू के चलते उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में अलसुबह होने वाली भस्म आरती और रात को होने वाली शयन आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसलिए आने वाले दिनों तक भस्म आरती परमिशन करने वालों भक्तों की टिकट तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई है.
दरअसल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है. कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने भी महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया है. इस कर्फ्यू के कारण विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के अल सुबह होने वाली भस्म आरती और शयन आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन सुबह 6 बजे से लेकर रात को 9 बजे तक ही कर सकेंगे.
मंदिर समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह ने गाइडलाइन के तहत उज्जैन जिले में धारा 181 लागू करते हुए देर रात 11 से सुबह 5 तक लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया है. हालांकि इसमें आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है. अब तक जिन श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल की भस्म आरती की परमिशन करवाई थी, उन परमिशन को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है.
मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर विशेष है. अब श्रद्धालु सुबह 6 से रात 9 बजे तक बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे. महाकाल मंदिर की भस्म आरती और शयन आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह आदेश आने वाले दिनों तक लागू रहेगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक