संदीप शर्मा,विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में किन्नर गुरु सुरैया 10 किलो वजनी 5 करोड़ के जेवर पहनकर रैली में निकली. चोरी के डर से उनकी सुरक्षा में पुलिस के अलावा 10 बाउंसर भी तैनात किए गए हैं. ढोल नगाड़े के साथ निकली किन्नरों की रैली लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. नाचते गाते और दुआएं मांगते हुए किन्नरों ने रैली निकाली.

 दरअसल किन्नर रत्ना नायक के नेतृत्व में विदिशा के विनायक बैकुंठ हाल में किन्नरों का एक महासम्मेलन आयोजित किया गया. 15 दिसंबर से शुरू इस सम्मेलन का 24 दिसंबर यानी आज समापन हो रहा है. इस सम्मेलन में देश के चारों दिशाओं के हजारों की संख्या में किन्नर शामिल हुए हैं.

महाकाल में ओमिक्रॉन का खतरा! मंदिर की भस्म आरती और शयन आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंध, अब इतने बजे तक कर सकेंगे दर्शन

ट्रांसजेंडर को छेड़ना युवक को पड़ा भारी: किन्नरों ने बीच सड़क मनचले की लात-घूसों से की पिटाई, VIDEO हुआ वायरल

इस महासम्मेलन के समापन के दौरान विदिशा के मुख्य बाजारों से होती हुई किन्नरों की एक विशाल रैली निकाली गई. इस रैली में बड़ी संख्या में सज धजकर हजारों की संख्या में किन्नर शामिल हुए. नाचते गाते और दुआएं मांगते हुए किन्नरों ने रैली निकाली. फिल्मी सितारों की तरह मेकअप कर शोभायात्रा में शामिल हुए.

मप्र विधानसभा: हमीदिया अस्पताल में आग का मुद्दा सदन में गूंजा, मंत्री बोले- सम्भवतः शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, कांग्रेस विधायक ने कहा कि मामले में हो रही लीपापोती 

इस रैली में मंगलवारा की रहने वाली गुरु किन्नर ने लगभग 10 किलो वजन के जेवरात पहनी है. जिनकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है. बग्गी पर बैठकर गुरु सुरैया रैली में शामिल हुई. सिर से लेकर पांव तक सोने के जेवरात से लदी हुई है. वही सागर क्षेत्र की रहने वाली रूबी मौसी ने 100 साल पुराने जेवरात पहने है. किन्नरों ने बच्चों के लिए, सुहागन के लिए, देश की अमन शांति के लिए और कोविड-19 जैसी घातक महामारी के खात्मे के लिए दुआएं मांगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus