नासिर बेलिम,उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन ईओडब्ल्यू ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिक्षा विभाग के बाबू के घर पर छापेमार कार्रवाई की है. ईओडब्ल्यू की टीम संपत्ति से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है. ईओडब्ल्यू की टीम ने सुबह श्री कृष्ण कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र सिंह चौहान के घर पर छापा मारने पहुंची थी.

MP Budget में मिलीं कई सौगातें: प्रदेश में 13 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, स्वास्थ्य को 13642 करोड़ और शिक्षा के क्षेत्र में 27 हजार 792 करोड़ का प्रावधान, जानिए बजट में किसे क्या मिला ?

उज्जैन ईओडब्ल्यू की टीम ने शुरुआती कार्रवाई में धर्मेंद्र सिंह चौहान के घर से संपत्ति से जुड़े दस्तावेज, सोने-चांदी के आभूषण मिले हैं. इस कार्रवाई के दौरान चौहान के पास श्री कृष्ण कॉलोनी के अतिरिक्त बड़नगर रोड पर जमीन होना पाया है. टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है. धर्मेंद्र सिंह से जुड़ी संपत्तियों को जुटाने में लगी है.

MP Budget Live: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2 लाख 79 हजार 237 करोड़ का बजट पेश किया, 55 हजार 511 करोड़ का अनुमानित राजकोषीय घाटा, कोई नया टैक्स नहीं लगा

ईओडब्ल्यू पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह सोनी ने बताया कि आज सुबह धर्मेंद्र चौहान के घर पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद आज सर्चिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus