उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में यूरिया खाद की कालाबाजारी हो रही है. इसके विरोध में RSS के अनुषांगिक संगठन भारतीय किसान संघ विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय किसान संघ ने टावर चौक स्थित सहकारिता जिला विपणन कार्यालय में कर्मचारियों को बंद कर ताला जड़ दिया. विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झूमाझटकी भी हुई.

खाद के लिए चलीं चप्पलें: MP में खाद की समस्या, महिला ने किसान को भीड़ में चप्पल से पीटा, VIDEO हुआ VIRAL

दरअसल यूरिया खाद की कालाबाजारी को लेकर भारतीय किसान संघ ने मंगलवार को टावर चौक पर उग्र प्रदर्शन किया. टावर चौक स्थित जिला विपणन कार्यालय पर ताले लगा दिए गए. खास बात यह रही कि यहां विपणन संघ के कर्मचारी दफ्तर के अंदर थे. प्रदर्शनकारियों ने बाहर से ताले लगा दिए. यहां किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा भी किया.

मिलावटखोरी का पर्दाफाश: फैक्ट्री-दुकान में क्राइम ब्रांच और खाद विभाग का छापा, अमानक स्तर का 548 किलो ड्राई फ्रूट जब्त

इसके साथ पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी भी हुई. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का कहना है कि तत्काल यूरिया खाद की कालाबाजारी बंद की जाए. किसानों को खाद मुहैया कराई जाए. यहां कार्यकर्ताओं ने अपने संगठन का झंड़ा लेकर नारेबाजी की.

विदिशा जिले के नटेरन तहसील के अंतर्गत आने वाले कई किसानों ने यूरिया ना मिलने और नहरों से समय पर पानी ना मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया. नटेरन और आसपास के सैकड़ों किसानों ने नटेरन तहसील पहुंचकर भारी विरोध प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल का समय है. गेहूं चने की फसल को समय पर पानी और खाद नहीं दिया गया, तो उनकी फसल बर्बाद हो जाएगी. सोयाबीन की फसल का तो वैसे ही कोई ठिकाना नहीं रहता. कहीं ऐसा ना हो की प्रशासन की नाकामी की वजह से उनकी आने वाली फसल भी बर्बाद हो जाए.

उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया कि यदि उन्हें समय पर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराई गई और समय पर नहरों से पानी नहीं दिया गया, तो आसपास के सभी किसान बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे. अनोखी विरोध प्रदर्शन में कई किसानों ने यूरिया की बोरी के कपड़े बनाकर पहने नजर आए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus