देहरादून. भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर नगर पालिका और नगर पंचायत के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 3 नगर पालिकाओं और 2 नगर पंचायतों के प्रत्याशियों का नाम शामिल है. इससे पहले बीजेपी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के 78 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है.

इसे भी पढ़ें- पर्यटकों की तो मौज हो गई: 24X7 खुले रहेंगे होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे, इस वजह से सरकार को लेना पड़ा फैसला

बता दें कि भाजपा ने जोशीमठ नगर पालिका से सुषमा डिमरी, विकास नगर से पूजा चौहान गर्ग और डीडीहाट से लोकेश सिंह भड़ को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं पाण्डली गुर्जर नगर पंचायत से चांदनी और रामपुर से परवेज आलम को प्रत्याशी के रूप में फाइनल किया है.

कब होगा मतदान

नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. 30 दिसंबर 2024 तक नामांकन पत्र खरीदे जाएंगे. वहीं 31 दिसंबर, 2024 और 1 जनवरी, 2025 तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 2 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तक नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी. तीन जनवरी को चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे. जिसके बाद 23 जनवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होंगे. उसके बाद 25 जनवरी को सुबह 8 बजे से वोटों की शुरु होगी.

देखें सूची-