छतरपुर, रणधीर परमार। प्रदेश की शिवराज सरकार एक तरफ प्रदेश में शराब की खपत बढ़ाने के लिए बैठक करने वाली है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपने ही सरकार के लिए मुसीबत खड़ी करने में लगी हुई है। बीजेपी नेता उमा भारती ने एक बार फिर से प्रदेश में शराबबंदी के अभियान तेज करने का एलान किया है।
छतरपुर पहुंची मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उमा भारती ने कहा कि अगले साल जनवरी महीने से मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर अभियान तेज किया जाएगा।
भाजपा नेता ने कहा कि शराबबंदी अभियान से मैं पीछे नहीं हटी हूं। गंगा का काम मेरा जनवरी शुरू माह में पूरा हो जाएगा उसके तुरंत बाद शराबंदी में जुट जाऊंगी। कोरोना के कारण डेढ साल से न ही गंगा का काम किया और न ही शराबंदी का। अब काम मे तेजी आएगी।
इसे भी पढ़ेः शर्मनाकः इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा परिवार, डॉक्टर करते रहे रेफर पर रेफर और कुपोषित आदिवासी बच्ची की हुई मौत
उमा भारती ने दावा किया कि शराबंदी के इस अभियान में उनके साथ शिवराज सरकार भी है। उमा ने कहा कि शिवराज जी भी चाहते है, शराब बंद हो। तब तक अभियान से जुडे लोग यह प्रयास करेंगे कि वह इसमें क्या कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेः अजब एमपी के गजब मंत्रीः प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा, ऊर्जा मंत्री सड़क पर घुमा रहे भैंस, देखिए वीडियो
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक