सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। बड़ी खबर राजनीति गलियारे से आई है। बीजेपी की तेजतर्रार नेत्री ओर मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) ने एक बयान देकर फिर से पार्टी में उथल पुथल पैदा कर दी है। BJP की फायर ब्रांड नेता उमा भारती बीजेपी के दो सीएम से नाराज हो गई है। अपने मुखब जवाब के कारण जानी जाने वाली उमा भारती मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से इस बार नाराज हो गई है। 

टीकमगढ़ में अपने निजी निवास आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा नेत्री ने बुन्देलखण्ड की ब्रह्द सिंचाई परियोजना केन-बेतवा सिंचाई परियोजना (Ken-Betwa Irrigation Project) के चालू न होने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तरप्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को कठघरे में किया। उमा भारती ने कहा कि योजना के बारे में दोनों सीएम को जवाब देना चाहिए। उमा भारती ने दोनों राज्यो के मुख्यमंत्रियों पर सवाल उठाए। उमा इस दौरान दोनों सीएम से खफा दिखी।

राजनीति की कोई उम्र नहीं होती 

टीकमगढ़ जिले के दौरे पर उमा भारती ने अपने सिविल लाइन निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। अपने आखरी समय तक राजनीति करेगी राजनीति करने के सवाल पर उमा ने कहा कि राजनीति की कोई उम्र नहीं होती है। उमा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की 1984 में दो सीटें थी। तभी से यह इस यात्रा में चल रही है।

कांग्रेस को शाखा में जाने की नसीहत दी

इस दौरान उमा भारती ने यह भी कहा कि काशी और मथुरा का भी निदान होना आवश्यक हो गया है। उमा ने इस दौरान कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस को शाखा में जाना चाहिए। जिससे उनको संस्कार और राष्ट्रभक्ति का ज्ञान हो सके। इस दौरान उनके साथ टीकमगढ़ ओर खरगापुर बिधायक मौजूद थे।