दिल्ली। मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में जमीन की खरीद और बिक्री के बारे में आदेश जारी कर दिया। इससे पाकिस्तान परस्त नेता चिढ़ गए हैं।
सरकार के इस बारे में अधिसूचना जारी करते ही कश्मीर के पाकिस्तान परस्त नेताओं में खलबली मच गई है। अब नए निर्देश के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में कोई भी व्यक्ति जमीन खरीद सकता है और वहां बस सकता है। इसके साथ ही अभी खेती की जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक जारी है। सरकार के इस फैसले पर नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि जम्मू-कश्मीर में जमीन के मालिकाना हक के कानून में जो बदलाव किए गए हैं, वो स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
अब्दुल्ला ने कहा कि मोदी सरकार का ये फैसला हमें मंजूर नहीं है। अब तो बिना खेती वाली जमीन के लिए स्थानीय नागरिक होने का सबूत भी नहीं देना है। इसी के साथ कृषि भूमि के ट्रांसफर को भी आसान बना दिया गया है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, अब जम्मू-कश्मीर बिकने के लिए तैयार है, जो गरीब जमीन का मालिक है अब उसे और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। वैसे मोदी सरकार के इस फैसले को कश्मीर के पाकिस्तान परस्त नेता आसानी से नहीं पचा पाएंगे।