![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
संजय विश्वकर्मा,उमरिया। मध्यप्रदेश के उमारिया जिले के बड़ी घटना हुई है. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई. जिस कारण बाइक में सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम महरोई का है.
जानकारी के मुताबिक उमरिया के ग्राम छोटी पाली निवासी तीन युवक शिवकरण बैगा, गोर बैगा और बब्बल बैगा बाइक में सवार होकर अपने मामा के गांव छपरा ददरी घूमने पहुंचे थे. जहां तीनों ने उमरार जलाशय घुमा और दोपहर बाद तकरीबन तीन बजे वापस घर छोटी पाली की ओर रवाना हुए. इसी दौरान महरोई ग्राम के समीप नहर का पुल पार करते समय बाइक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/06/उमारिया-2.png)
घटना इतनी भीषण थी कि शिवकरण बैगा और गोरे की घटना स्थल पर मौत हो गई. वहीं बब्बल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची पंचनामा तैयार कर विवेचना में जुट गई. दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं घायल युवक का इलाज चल रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक