संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में दो दिन पहले दफन किए गए दो बहनों के शव को बाहर निकाला गया है। एसडीएम के आदेश के बाद शवों को कब्र से बाहर निकाला गया है। दो दिन पहले तालाब में डूबने से दोनों बच्चियों की मौत हुई थी। पुलिसिया खानापूर्ति से बचने के लिए पुलिस को सूचना नहीं दी थी।

यह पूरा मामला मुख्यालय से सटे कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम अमड़ी के दुलहरी टोला का है। बताया गया कि इस गांव में दो बैगा आदिवासी मासूम बेटियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। जिसके बाद न तो गांव के लोगों ने और न ही परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। गांव और परिवार के लोगों ने मिलकर दोनों बच्चियों का आनन-फानन में बिना पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार कर दिया।

पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर सवाल ? राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, आरक्षक पर तलवार से किया हमला, पीड़ित ने कहा- Police ने समय पर नहीं की कार्रवाई

वहीं पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए बांधवगढ़ एसडीएम से परमिशन ली और घटनास्थल पर पहुंचकर दफन किए गए शवों को कब्र से बाहर निकाला। इसके बाद तहसीलदार और अतिरिक्त अधीक्षक सहित डॉक्टर की उपस्थिति में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम के बाद फिर अंतिम संस्कार किया गया।

वाटर फॉल में डूबने से युवक की मौत: तमाशबीन बन VIDEO बनाते रहे लोग, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था

उमरिया एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि कल शाम को सूचना मिली कि दो बच्चियों की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। जिन्हें दफन कर दिया गया है। इसके बाद कल शाम को पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ की तो कुछ लोगों ने संदेह व्यक्त किया। जिसके बाद एसडीएम से परिशन लेकर शवों को कब्र से बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु के कारणों का पता चलेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H